एजुकेशन डेस्क। एनएसडीसी के मुताबिक 2022 तक भारतीय हेल्थकेयर
सेक्टर में 74 लाख वर्कफोर्स की जरूरत होगी। ग्रेजुएट से लेकर एमबीबीएस, बी
फार्मा व स्पेशलाइज्ड डिग्री होल्डर्स के लिए आने वाले सालों में यहां
अच्छे मौके होंगे।
हेल्थ केयर भारत के सबसे बड़े सेक्टर्स में से एक है न केवल आय के लिहाज से,
बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी। लेकिन यहां क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स की भारी
कमी है। उल्लेख्रनीय है कि अलग -अलग मेडिकल सर्विसेज में 11 लाख एलाइड
हेल्थ प्रोफेशनल्स जैसे नर्सिंग एसोसिएट्स, मेडिकल असिस्टेंट्स, मेडिकल
इक्विपमेंट ऑपरेटर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, डायटीशियन व डेंटल असिस्टेंट्स
शामिल हैं। ये भी वर्तमान जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है
कि इस सेक्टर में बड़ी संख्या में पेशेवरों की मांग है। मोटे तौर पर
हेल्थकेयर को निम्न हिस्सों में बांटकर आने वाले अवसरों का गणित समझा जा
सकता है।
Post a Comment